एक वर्षीय बीएड पर बड़ा फैसला, NCTE ने किया ऐलान NCTE 1 Year Bed Degree News

NCTE 1 Year Bed Degree News: नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने एक बड़ा फैसला किया है – अब केवल एक वर्षीय बीएड किया जाएगा, जिसका लाभ अधिकतर वही छात्र ले सकेंगे जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। NCTE ने एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका क्रियान्वयन इसी शैक्षिक सत्र से किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही 2 वर्षीय बीएड या डीएलएड कार्यक्रम समाप्त होने की अफवाहें गलत हैं – फिलहाल ये कार्यक्रम भी पहले की ही तरह चलते रहेंगे, उनके बारे में कोई आदेश नहीं दिया गया है।

2026-27 शैक्षिक सत्र से लागू होगा एक वर्षीय बीएड

बीएड कार्यक्रम पहले एक साल का हुआ करता था, पर बाद में NCTE ने इसे बढ़ाकर 2 साल किया था। अब राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर इसका अवधि घटाकर एक साल किया है, जिसका क्रियान्वयन शैक्षिक सत्र 2026-27 से किया जाएगा। दस साल बाद किया गया यह बड़ा बदलाव छात्र-छात्राओं की जरूरतें देखकर किया गया है, ताकि अधिक योग्य शिक्षक शैक्षिक व्यवस्था का हिस्सा बन सकें।

कौन छात्र ले सकेंगे एक वर्षीय बीएड में एडमिशन

यह हर छात्र पर लागू नहीं होगा – एक वर्षीय बीएड केवल वही छात्र कर सकेंगे जिन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 तहत 4 वर्षीय स्नातक किया होगा। जिन विद्यार्थियों ने 3 वर्षीय स्नातक किया होगा या परास्नातक किया होगा, उनके लिए 2 वर्षीय बीएड कार्यक्रम ही लागू रहेगा। संभावना है कि परास्नाती छात्र भी एक वर्षीय कार्यक्रम का लाभ ले सकेंगे, जैसा NCTE ने तय किया है।

4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक कार्यक्रम भी किया जाएगा शुरू

नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक कार्यक्रम (Integrated Teacher Education Programme) शुरू किया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित होगा, जिसका लक्ष्य योग्य शिक्षक तैयार करना है। चार साल का यह कार्यक्रम देशभर के शैक्षिक संस्थानों में शुरू किया जाएगा, जहां छात्र एक साथ स्नातक की पढ़ाई भी करेंगे और साथ ही साथ शिक्षक बनने की योग्‍यता भी अर्जित कर सकेंगे। यह कार्यक्रम शिक्षक बनने का एक नया मार्ग होगा, जिसका लाभ अधिकतर छात्र ले सकेंगे, विशेषकर वही जो शिक्षण पेशे पर केंद्रित हैं।

Leave a Comment